news-details

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू, बीपीएम शीतल सिंह, डॉ योगेश बरिहा, डॉक्टर प्रेम लाल साहू , डॉक्टर आकांक्षा तिवारी, डॉक्टर यामिनी पटेल, डॉ अनूपा दास, एवं खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में आज 21 मई 2021 को आतंकवादी विरोधी शपथ दिलाकर मनाया गया जिसमें बीएमओ डॉ नारायण साहू के द्वारा शपथ दिलाया गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा मे दृढ़ विश्वास रखते हैं और निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे हम मानव जाति के सभी वर्गों को शांति, सामाजिक सद्भाव और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। बीपीएम शीतल सिंह द्वारा बताया गया कि 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का पेरंबदूर में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम( लिट्टे) के महिला आतंकवादी द्वारा मानव बम का इस्तेमाल करते हुए हत्या कर दिया गया था इसलिए आज के दिन को आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं इसी तारतम्य मे खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे द्वारा इनके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि लोगों के बीच मानवता को जीवित रखने , लोगों को आतंकवादी समूह के बारे में समय-समय पर जानकारी देकर जागरूकता पैदा करना , युवाओं को सही दिशा बतलाना है ताकि भूल कर भी किसी भी लालच में पड़कर विभिन्न आतंकवादी समूह का हिस्सा ना बने एवं देश समाज और व्यक्ति सभी को आतंकवाद की छाया तक ना पड़ने दिया जाना है




अन्य सम्बंधित खबरें