news-details

रक्तदान सेवा समिति के द्वारा लोगों को मास्क वितरण कर कोविड19 के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया।

रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ का निर्माण सन् 2013 में संस्थापक मुस्तफीज आलम और पुरूषोत्तम प्रधान के व्दारा किया गया था जो निरंतर आठ वर्षों से ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराती आ रही है, संस्थपाक मुस्तफीज आलम से जानकारी प्राप्त हुआ कि रक्तदान मुहिम के साथ-साथ समिति के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में भी अपनी जनसेवा माध्यम तलाश कर अपनी कर्तव्य का निर्वहन कर रही है जैसे लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना, वृक्षारोपण, कोविड19 के प्रति सजग रहने लोगों को जागरूक करना और कोरोना संक्रमण से कैसे अपने आप को बचाना आदि, संस्थापक पुरूषोत्तम प्रधान ने बताया कि इसी कड़ी के साथ आज रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक और संचालक गणों ने मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित किया और साथ ही कोरोना से कैसे स्वयं को बचाना और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है इस विषय में जानकारी दिया गया, बता दें कि वर्तमान कोरोना काल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क प्लाज्मा (ब्लड) उपलब्ध कराने हेतु रक्तदान सेवा समिति पूर्ण प्रयासरत हैं साथ लाॅकडाउन और कोरोना काल परिस्थिति में ब्लड ज़रूरतमंद मरीजों ब्लड उपलब्ध होने में काफी परेशानियों का सामना पड़ता परंतु रक्तदान सेवा समिति प्रतिबद्धता के साथ इसी दिशा पुरजोर तरीके से कार्य किया और पूर्व से तैयारी रखी ताकि ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध होने में कठिनाइयों का सामना करना न पड़े, इन कार्यों में सफल बनाने हेतु समिति के संचालक गण प्रत्येक परिस्थिति में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले मुख्य रूप से संस्थापक मुस्तफिज आलम, पुरूषोत्तम प्रधान संचालक गण अनिश सुरजाल, पदमन पटेल, उमेश सामल, लोकेश सिंह, पंकज मेश्राम, सुनील सागर, उत्तम कठार, भोजराज बारिक, रितेश साहू, गोपाल राजपूत, धर्मेंद्र तांडी, ओमप्रकाश बघेल, झनकराम मिरी, आदित्य मोहन पंडा, मायाराम साहू, हेमनाथ सिदार, विनय राणा, मोहन यादव, सोहन सिदार, जगन्नाथ साहू, डूमेश राणा, अनूप तांडी, सुमित विशाल, भेषकुमार नायक, नवीन साहू, पदमन पटेल, मनीष पटेल, डोलामणी राणा, पूर्णचंद पटेल, पुरूषोत्तम यादव, कमलेश पटेल, विक्की विशाल, विकास प्रधान, पवन सिदार, योगेश साव, शरद प्रधान, आकाश राजपूत, विक्की पटेल, विद्या पटेल, गोवर्धन भोई, राज राणा, नवीन मालाकार, अविनाश कर, प्रमोद दास वैष्णव, वेदप्रकाश कुम्हार, रहस यादव, नरेश पटेल, उसतराम रात्रे, हीरालाल पटेल, हेमन्त ठाकुर, ज्ञानेश साहू, यशवंत साहू, कमल प्रसाद साहू, विनोद रात्रे, बद्रीनाथ साव, आमनी भार्गव, मुन्ना साहू, विकास कुमार, अशोक साहू, योगेश भोई, ममता साहू, मोहसिन खान, अतुल प्रधान, किरण साहू, ज्योति साहू, मनीषा मांझी,नेहा नेताम, संदीप बारिक, श्याम सिदार, शुभम प्रधान, समीर बेहरा, अनिल प्रधान, कृष्णा मांझी, संजू बंजारा, कबीराज बारिक, दामोदर भोई, अमित बेहरा आदि सम्मिलित हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें