news-details

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में आज दिनांक 31 मई 2021 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें बीएमओ डॉ नारायण साहू ,बीपीएम शीतल सिंह एवं खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 31 मई 1988 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस घोषित किया गया है एवं 2021 का थीम है कमिट टू क्वीट जिसका मतलब "छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध" है इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को इससे होने वाले जोखिम के प्रति अवगत करवाना खासकर कोरोना के दौरान और कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद नशा पान जारी रखना स्वास्थ्य को बहुत हानि पहुंचा सकता है तंबाकू में निकोटिन नामक रसायन पाया जाता है इसके लगातार सेवन से लोगों में कैंसर, मधुमेह,हाई ब्लड प्रेशर ,फेफड़े की बीमारी, टीबी, दिमागी लकवा जैसी बीमारी हो सकता है एवं जिस घर में समाज में नशे का सेवन किया जाता है वहां पर आर्थिक विपन्नता कलह, सामाजिक समरसता मे कमी होने की संभावना ज्यादा होती है। केंद्र शासन द्वारा सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करने पर कोटोपा धारा 2003 के अनुसार ₹200 तक की जुर्माना किया जा सकता है इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रेम लाल साहू, डॉक्टर आकांक्षा तिवारी, डॉक्टर यामिनी पटेल, डॉक्टर अनुपा दास ,डॉ राजेश सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें