news-details

कोरोना सेंपलिंग विकासखंड सरायपाली के ग्राम बोइरमाल में किया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू के निर्देशन व खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के मार्गदर्शन मे वरीष्ठ लैब टेक्नीशियन राजकुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 4 जून 2021 को ग्राम बोइरमाल में कोरोना सैंपलिंग का शिविर लगाया गया जहां पर 21 आरटी पीसीआर व 30 एंटीजन जांच किया गया जिसमें 4 पॉजिटिव केस मिला।इस स्वास्थ्य टीम में लैब टेक्नीशियन ब्रह्म प्रकाश कर,त्रिलोचन चौधरी , सुपरवाइजर अखिल प्रधान, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक मेहत्तर लाल दीप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोमती नायक ,मितानिन अशोक बाई व आरती सोना उपस्थित रहे एवं इस गांव के वरिष्ठ नागरिक संतलाल चौधरी के द्वारा सैंपलिंग कार्य में विशेष सहयोग किया गया ।कल दिनांक 5 जून 2021 को विकासखंड सरायपाली के ग्राम अंतरझला, पंडापारा , केंदुढार ,नवा पाली , बांजीबहाल ,पड़कीपाली व बिजातिपाली मे कोरोना सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा




अन्य सम्बंधित खबरें