news-details

महंगाई सातवें आसमान में एक दिवसीय धरना - पंकज तिवारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ज़िला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त आह्वान पर केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार की ग़लत नितियो के कारण बढ़ी हुईं महगाई के विरोध में आज एक दिवसीय धरने में बैठे नगर पंचायत पेंड़्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने सरकार की नाकामियाँ बताते हुए कहा की आज़ादी के बाद से पहली बार महंगाई को नापने वाले कंजुमर वैल्यू इंडिकेटर और स्टॉक वैल्यू इंडिकेटर का ग्राफ सबसे अधिक स्तर पर है पूरे हिंदुस्तान में महँगाई अपने चरम पर है मध्यवर्गी और ग़रीब परिवार के लोगों का जीना दूभर हो गया है ।

पेट्रोल डीजल गैस अनाज फल सब्ज़ी सभी के दाम असमान छू रहे है 2013 महंगाई दर जंहा 2.17 थी आज यह बढ़कर 8.55 प्रतिशत हो गई है उन्होंने मोदी सरकार से माँग की कि देश को उद्योगपतियों के हाथ बेचना छोङ कर आम जनता की परेशानियों को दूर करने महंगाई कम करने का काम करे जिनके लिए जनता ने उन्हें चुना है साथ ही एकदिवसीय धरने के माध्यम से मोदी सरकार को बढ़ी हुई मह्गाई पर उनकी जमकर आलोचना की ।




अन्य सम्बंधित खबरें