news-details

शादी का झांसा देकर युवती से 4 दिनों तक किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर आरोपी ने अपनी बच्ची मानने से किया इंकार

जशपुर जिला मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11-06-2021 को लोदाम चौकी क्षेत्र की प्रार्थिया ने चौकी-लोदाम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मुम्बई में काम करने गई थी तभी दिनांक 24-06-2018 को उसके रिश्तेदार के गांव का लड़का जिससे वह प्रेम करती थी शादी करूंगा कहकर प्रार्थिया को जशपुर बुलाया तथा प्रार्थिया को गांव ले जाकर 01 व्यक्ति के घर में रखा व शादी का झांसा देकर जबरन प्रार्थिया से 03-04 दिनों तक दुष्कर्म किया, पश्चात प्रार्थिया वापस मुम्बई चली गई, कुछ दिनों बाद पता चला कि प्रार्थिया गर्भवती है तब वह वापस पतराटोली(जशपुर) आई और दिनांक 22-09-2019 को 01 पुत्री को जन्म दी जो वर्तमान में 01 वर्ष 08 माह की हो गई है। जब प्रार्थिया वर्ष 2019 को गर्भवती होने पर मुम्बई से वापस पतराटोली (जशपुर) आई तब तक आरोपी कहीं भाग गया था, पीड़िता से उसका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था, आरोपी के वापस गांव आने पर प्रार्थिया के द्वारा उसे बच्ची के बारे में बता कर शादी के लिए कहने पर आरोपी के द्वारा बच्ची को अपनी बच्ची मानने से इंकार करतेे हुए शादी से मना कर दिया, रिपोर्ट पर चौकी-लोदाम थाना-जशपुर में अपराध क्रमांक 123/2021 धारा 376 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी एवं एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी अनवर एक्का पिता ओस्कर एक्का उम्र 26 वर्ष जाति-उरांव निवासी-पतराटोली चौकी-लोदाम थाना-जशपुर जिला-जशपुर (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया जिससे उक्त आरोपी को दिनांक 13-06-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजे गए उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक ओ0पी0 ध्रुव, चौकी प्रभारी-लोदाम स0उ0नि0 रामनाथ राम, आरक्षक पंकज तिर्की, यशवंत मिंज का विशेष योगदान रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें