news-details

बढ़ने वाली है व्हाट्सऐप और जूम ऐप की टेंशन... मिलने वाला है Telegram से तगड़ा कॉम्पिटिशन

व्हाट्सऐप और जूम को कड़ी टक्कर देने के लिए Telegram ने खुद को बड़ी ही तेजी से अपडेट किया है। इसी कड़ी में आज Telegram ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप वीडियो कॉल सहित कई एडवांस्ड फीचर्स लॉन्च किए हैं।

Telegram के iOS, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर यूजर अब ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे। साथ ही स्क्रीन शेयरिंग, नॉइज सप्रेशन, Voice Chats और एनिमेटेड बैकग्राउंड के साथ एक डेडिकेटेड बॉट और एनिमेटेड इमोजा सहित कई दूसरे फीचर्स जोड़े गए हैं। पिछले 6 महीने में ग्रुप वीडियो कॉल टेलीग्राम का तीसरा बड़ा वॉयस चैट अपडेट है। एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के यूजर अपने ग्रुप वॉयस चैट को वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में बदल सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर Zoom और WhatsApp की वीडियो कॉलिंग सर्विस को टक्कर देने के लिए अपडेट किया गया है। इससे ऑनलाइन क्लासेस, बिजनेस मीटिंग्स और फैमिली गैदरिंग्स में काफी सहूलियत होगा, चूंकि टेलीग्राम एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप है, इसलिए सिक्योरिटी के लिहाज से भी यह यूजर्स के लिए फायदेमेंद होगा।

यूजर के पास स्क्रीन पर किसी के वीडियो फीड को पिन करने का ऑप्शन होता है ताकि वे कॉल में नए प्रतिभागी के शामिल होने पर भी फ्रंट और सेंटर में रहें। टेलीग्राम के नए फीचर से यूजर अब आपकी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। अगर वीडियो कॉल के दौरान उन्हें प्रेजेंटेशन देने की आवश्यकता है या वे कुछ दिखाना चाहते हैं तो यूजर्स अपने कैमरा फीड और स्क्रीन दोनों को एक साथ शेयर कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीग्राम का ग्रुप वीडियो कॉल फिलहाल पहले 30 लोगों तक सीमित हैं जो वॉयस चैट में शामिल होते हैं, लेकिन टेलीग्राम ने कहा कि यह संख्या जल्द ही बढ़ेगी। कंपनी ने कहा कि वह लाइव इवेंट और अन्य नए फीचर्स का समर्थन करने के लिए वॉयस चैट का विस्तार करेगी। टेलीग्राम के यूजर इन एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर पर कर सकेंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें