news-details

टाटा की 12 चक्का ट्रक में सिनटेक्स पानी की टंकी के अंदर छिपाकर अवैध गांजा परिवहन कर रहे तस्कारो पर पुलिस का छापा।

पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबडा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री व अवैध शराब निर्माण एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तहत थाना/चैकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। जिलें में अधिकांश अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन सीमावर्ती राज्य ओड़िसा से होने के कारण सरहदी थाना/चैकी द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी हुई है कि दिनांक 11.07.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की आज रात्रि में अवैध गांजा परिवहन होने वाला है। सूचना पर NH 353 रोड पर स्थित अन्तर्राज्यीय जांच नाका टेमरी की टीम को अलर्ट कर संदिग्ध वाहनो पर नजर रखे कहा गया। थाना कोमाखान की टीम अन्य स्थानों पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी प्रातः 04ः00 बजे ट्रक क्रमांक WB 23 C 5236 (12 चक्का ट्रक) जो ओड़िसा की ओर आ रही थी। जिसें रोकने को कहा गया, ट्रक चालक अपने वाहन को आगे किनारे लगा रहा हूं कहकर तेजी से भगाने लगा। जिसपर पुलिस टीम को शंका हुआ और ट्रक का पीछा किया गया। ट्रक चालक द्वारा पुलिस पार्टी को पीछा करते देखकर ट्रक क्रमांक WB 23 C 5236 को काली मंदिर NH 353 रोड टेमरी के पास छोड़कर भागने लगा। पुलिस की टीम उसका पीछा करते दौड़ा गया किन्तु अंधेरा का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा वापस आकर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में 20 नग प्राईम कंपनी के (1000 लीटर) प्लास्टिक के पानी टंकी भरा हुआ था। जिसमें 02 पानी टंकी के अंदर 02 क्विंटल 60 किलो ग्राम गांजा जुमला कीमती 52,00,000 रूपये को रखकर परिवहन करते पाये गये। अवैध मादक पदार्थ गांजा को ट्रक क्रमांक WB 23 C 5236 सहित जप्त कर वाहन स्वामी एवं चालक के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। ट्रक केबीन की तलाशी लेने पर वाहन का कागजात की छायाप्रति मिला। जिसमें वाहन स्वामी रमाकांत पाण्डेय पिता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय पता हिमनगर दानकुनी हूगली वेस्ट बंगाल का होना पाया गया है। कागजात के आधार पर अवैध गांजा परिवहन करने वाले अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह सउनि रनसाय मिरी, आर. सेवाराम धु्रव, कृष्णा पटेल, संतोष सवरा, तोषराम दीवान, बिन्टू हरवंश, शशि दीवान, सरफुद्दीन अंसारी द्वारा की गई है।

फरार आरोपीः-

01.   वाहन स्वामी रमाकांत पाण्डेय पिता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय पता हिमनगर दानकुनी हूगली वेस्ट बंगाल

02.   वाहन चालक अज्ञात।

 जप्त सामाग्रीः-

01. 02 क्विंटल 60 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 52,00,000 रूपये।

02. ट्रक WB 23 C 5236 (12 चक्का ट्रक) कीमती 13,00,000 रूपये।

जुमला मशरूका 65,00,000 रूपयें।

 





अन्य सम्बंधित खबरें