news-details

प्रदेश के इस जिले में हुई भूस्खलन... जमीन धंस गई 10 फीट गहराई में

कोरबा जिले में रामपुर पुलिस चौकी के पास भूस्खलन के कारण 10 फीट गहराई में जमीन धंस गई है. नतीजा ये हुआ कि 2 कार के अलावा कई वाहन भी इसकी चपेट में आ गए हैं. घटना की जानकारी होने पर यहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इस हादसे के मद्देनजर आसपास के क्षेत्र की पार्किंग कराई गई है. वहां आवाजाही को बाधित किया गया है. हादसे को लेकर और बाकी पीजी कॉलेज में जियोग्राफी के प्राध्यापक बीएन सहाय ने बताया कि जिन स्थानों पर जमीन मजबूत नहीं होती और वहां काफी समय तक पानी की मौजूदगी होती है, वहां जमीन धंस जाती है. अध्यापक साय ने बताया कि मुख्य रूप से जमीन धंस जाने संबंधी घटनाएं खनन क्षेत्र के आसपास होती हैं. रिहायशी क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को सतर्क रहना होगा.




अन्य सम्बंधित खबरें