news-details

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे प्रध्यायपक को स्कूटी ने मारी ठोकर, मामला दर्ज.

कांकेर  थाना अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे प्रध्यायपक की कांकेर के मेन रोड में सड़क दुर्घटना हो गई. जिससे प्रध्यायपक गाड़ी से गिर गए और उनका वाहन क्षतिग्रत हो गया

कृषि महाविघालय एवं अनुसंधान केंद्र कांकेर के  सहायक प्रध्यायपक अनिल कुमार नेताम ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त 2021 को सुबह करीबन 07:45 बजे वह अपने महाविघालय कांकेर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने अपने पैसन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 17 केजे 9236 से जा रहा था, कि हिरा आटो पाटर्स दुकान के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से स्कूटी ब्रगमेन क्रमाक सीजी 19 बीएन 7600 के चालक के द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर अचानक उनके गाड़ी के सामने आकर ठोकर मार दिया जिससे प्रध्यायपक गाड़ी से गिर गए, एवं एक्सीडेंट करने से गाड़ी के सामने वायजर,  हैड लाईट क्षतिग्रत हुआ.

बताया गया कि स्कूटी क्रमाक सीजी 19 बीएन 7600 का चालक गौरव राव निवासी राजापारा कांकेर एक्सीडेंट करने के बाद वह वहां से भाग गया जिसक विरुद्ध धारा 279-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें