news-details

तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग की हुई मौत

: छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर संभाग के कांकेर जिले के सुदूर वनांचल गावो में इन दिनों तेंदुआ का दहशत देखा जा रहा है शुक्रवार की रात एक 72 वर्षीय ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे ग्रामीण की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला चारामा वन परिक्षेत्र का है जहां ग्राम-पलेवा निवासी गाणाराम जुर्री उम्र 72 वर्ष बीती रात अपने घर मे सोए हुए थे,तभी गांव से 200 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल से एक तेंदुआ आया और बुजुर्ग ग्रामीण पर हमला कर दिया। तेंदुआ बुजुर्ग को घसीटते हुए जंगल की ओर ले जा रहा था तभी ग्रामीणों की आवाज सुन तेंदुआ बुजुर्ग ग्रामीण को छोड़ जंगल की ओर भाग निकला। तेंदुए की हमले से लहूलुहान ग्रामीण को रात में ग्रामीणों की मदद से चारामा अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर सिंह ने बताया शनिवार की सुबह 8 बजे घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे अभी भी वन अमला गांव में मौजूद है। मृतक के परिजनों को 6 लाख मुआवजा राशि मिलने की बात कही है,,वही घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत क माहौल देखा जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें