news-details

प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु आदेश जारी, दीक्षा पोर्टल पर करना होगा पंजीयन

23 अगस्त को जारी आदेशानुसार राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा Nishtha 3. 0 का क्रियान्वयन NIPUN BHARAT नई दिल्ली NCERT द्वारा संचालित होगी। यह कार्यक्रम मूलतः प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला में पदस्थ समस्त शिक्षक एवं प्रधान पाठक को प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो शिक्षक पिछले सत्र Nishtha 1.0 प्राप्त किये है उन्हें यह प्रशिक्षण भी प्राप्त करना अनिवार्य है।

SCERT द्वारा जारी निर्देशानुसार यह पूर्णतः ऑनलाइन कोर्स है। अतः इन शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर Online पंजीयन करना होगा। दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करने हेतु पुराने एप्प को अनइंस्टॉल करके Uninstall कर पुनः नए 4.0 या उससे अधिक के वर्जन Install / डाउनलोड करना होगा।

SCERT द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें

कोर्स की रुपरेखा -

1 - दीक्षा पोर्टल में Online पंजीयन होने पर प्रत्येक  मॉड्यूल का लिंक प्राप्त होगा।

2 - NISHTHA 3 . 0 में कुल 12 मॉड्यूल होंगे ,प्रत्येक मॉड्यूल की अवधि 3 से 4 घंटे की होगी।

3 - प्रत्येक शिक्षक को एक माह में 2 मॉड्यूल अनिवार्य होगा। प्रत्येक मॉड्यूल को के लिए 3 अवसर मिलेंगे।

4 - प्रत्येक मॉड्यूल में 70 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ही Online e-certificate प्राप्त होगा।

5 - NISHTHA 3 . 0 की अवधि सितंबर 2021 से फरवरी 2022 तक होगी। जिसमे सितंबर में मॉड्यूल 1 और 2, अक्टूबर  में मॉड्यूल 3 और 4, नवंबर  में मॉड्यूल 5 और 6, दिसंबर में मॉड्यूल 7 और 8, जनवरी   में मॉड्यूल 9 और 10, फरवरी में मॉड्यूल 11 और 12 को पूर्ण करना होगा। 




अन्य सम्बंधित खबरें