news-details

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना: मिलेगी 6,000रूपये प्रतिवर्ष... ऐसे करें आवेदन

1 सितम्बर से भूमिहीन न्याय योजना अंतर्गत आवेदन ग्राम पंचायत में जमा लिया जाना है.

दस्तावेज -

1 आवेदन फार्म

2 आधार कार्ड की कापी

3 बैंक पासबुक की कॉपी

4 मोबइल नम्बर

5 पासपोर्ट फोटो 1

पात्रता - छ. ग. का मूल निवासी व ग्रामीण परिवार हो. आवेदक का स्वयं, उसके परिवार,तथा उसके माता पिता चाहे साथ हो या अलग एक भी डिसमिल कृषि भूमि नही हो!

अपात्र - पूर्व या वर्तमान मंत्री,विधायक ,सांसद, सरपंच,जनपद जिला अध्यक्ष शासकीय पेंशनधारी,आयकरदाता, स्थानीय निकाय के नियमित व

संविदा कर्मचारी.

टिप:- असत्य जानकारी देकर पात्रता हो जाने पर भू राजस्व सहिता के तहत कानूनी कार्यवाही होगी ।

आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें