news-details

बसना : बी.पी.एल. कार्डधारी हितग्राहीयों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई

ग्राम-अंकोरी में महिलाओं व युवाओं की बैठक आहूत की गई| बैठक में सपन गुप्ता ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य में बी.पी. एल. कार्डधारियों को राज्य-शासन की और से 35 किलो चावल नि:शुल्क दे रही है,और केंद्र-शासन से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बी.पी.एल. कार्डधारियों को प्रति सदस्य 5 किलो चावल निःशुल्क हितग्राहियों को दिया जा रहा है.  छत्तीसगढ़ राज्य में शक्कर, मिट्टी-तेल व चना न्यूनतम मूल्य में बी.पी.एल. हितग्राहियों को दिया जा रहा है,अगर आप को बी.पी. एल. कार्डधारी का लाभ नही मिल रहा है,तो आप मननीय कलेक्टर साहब से इसकी शिकायत कर सकते हैं. 

ग्राम सरपंच रविन्द्र डडसेना ने कहा बी.पी.एल. कार्डधारियों को मिलने वाला लाभ आप सभी को जरूर मिलेगा. जो केंद्र-शासन व राज्य-शासन द्वारा दिया जा रहा है. युवाओं का कहना है कि वे भी बी.पी.एल. कार्डधारियों को मिलने वाला लाभ सोशल-मीडिया के माध्यम से लोगों तक  जन-जन तक पहुंचाएंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें