news-details

सरायपाली: एक समरसीबल ट्यबेल पम्प के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद जिला में लगातार चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए महासमुंद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल व्दारा सभी थाना, चौकी प्रभारीयों को निर्देश दिया गया है कि अपने- अपने क्षेत्र मैं , गुप्त सूचना तंत्र, व चोरों पर निगरानी रखें, कि प्रार्थी के रीपोर्ट पर कोई अंजान ब्यक्ति द्वारा मेरे खेत में लगे 3.6 का समरसिबल ट्यूबेल पम्प चोरी कर ले गया है.

रिपोर्ट पर तत्परता बरतते हुए चौकी प्रभारी नसीमुद्दीन खान व स्टाफ द्वारा मुख़बिर के निसंदेही पर जा कर दो ब्यक्तियों को ग्राम पलसापाली से गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर चोरी करना कबूल किये, (1) बिंधन बुड़ेक, (2) प्रताप साहु, उम्र 38वर्ष ग्राम पलसापाली चौकी बलोदा थाना सरलपाली जिला महसमुंद के कब्जे से समरसीबल पम्प को बरामत कर कब्जा पुलिस किया गया जिसका, जिसका कीमत 12000,व एक स्टाटर जिसका कीमत 1000 कुल् जुमला 13000 रू को जप्त कर आरोपियों को न्याययिक रीमांड पर भेजा गया इस कार्यवाही में चौकि प्रभारी नसिमुद्दीन खान, प्रधान आरक्षक विरेंद्र सेठ, आरक्षक चंदन यादव, आरक्षक सुभाष यादव, आरक्षक अमर ठाकुर, आरक्षक यशवंत ध्रुव, आरक्षक रुपचंद बरिहा सामील रहे, पुलिस की तत्परता को देख कर क्षेत्र वासी खुशी एवंम उत्सुक है, और चौरी करने वाले दहसत में है।




अन्य सम्बंधित खबरें