news-details

उत्तर बस्तर कांकेर : कोविड प्रभावित परिवारों के आश्रित युवाओं के लिए टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज द्वारा विशेष प्रशिक्षण

कोविड प्रभावित परिवारों के आश्रित युवाओं के लिए टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज द्वारा विशेष प्रशिक्षण ‘‘युवा रोजगार कार्यक्रम के तहत् स्नातक युवाओं को विभिन्न कार्यक्षेत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभिन्न कार्यक्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार करने हेतु अपने कौशल में रूचि रखते हैं, उन्हें कौशल प्रदान कर प्रतिस्पर्धी बाजार में नौकरियॉं प्राप्त करने में सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
कोविड-19 महामारी के बीच कई परिवार दोस्तों, रिश्तेदारों परिवारों ने अपने एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति खो दिए ह,ैं

उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सीएसआर टीम ने प्रभावित परिवारों के लोगों को टीसीएसर्स प्रशिक्षण द्वारा युवा रोजगार कार्यक्रम बैचों के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। न्यूनतम योग्यता स्नातक, एक यूजीसी अनुमोदित विश्वविद्यालय से नियमित या पत्राचार के माध्यम से उत्तीर्ण किया हो या इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग कोर्स होना अनिवार्य होगा तथा आयु 21 से 28 वर्ष हो, वे आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण अवधि 2 महीने प्रति दिन डिजिटल, वर्चुअल 2 घंटे दिया जाएगा। उद्यमी पहलों में रूची रखने वाले लोगों को लगभग छह महीने की अवधि के लिए सलाहकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी टीसीएस द्वारा उपलब्धि के प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर एवं मोबाईल नंबर 8770208827 से संपर्क किया जा सकता है ।




अन्य सम्बंधित खबरें