news-details

सघन टीबी खोज अभियान प्रशिक्षण

सरायपाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरईपाली में बीएमओ डॉक्टर नारायण साहू , बीपीएम शीतल सिंह खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे ,डीपीसी उत्तम श्रीवास, एस टी एल एस राम प्रकाश चौधरी, एसटीएस रूपचंद साहू के द्वारा विकासखंड सरायपाली में सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का सघन टीबी खोज अभियान का प्रशिक्षण दिया गया जिसके तहत मितानिनों के द्वारा घर घर जाकर टीबी के संदिग्ध व्यक्त्तियों का खोज 10 सितंबर 21 से 10 अक्टूबर 21 तक किया जाएगा स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है , उच्च जोखिम वाले समूह बच्चे वयोवृद्ध , कोमार्बिटी मरीज या ऎसे व्यक्ति जिन्हें 15 दिन से लगातार खांसी आ रहा है सर्वे के दौरान अपना जानकारी अवश्य देवे ताकि ऑन स्पॉट सैंपल लेकर जांच किया जा सके हमारा लक्ष्य 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है.




अन्य सम्बंधित खबरें