news-details

बिलासपुर - घुटकू मे शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरो पर

माँ आदि शक्ति महामाया सेवा संस्थान घुटकू में नवरात्री पर्व का आयोजन के संबंध मे तैयारियां जोरो पर है l मंदिर पुजारी पंडित श्री अंकित गौराहा द्वारा बताया गया कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. नवरात्रि के नौ दिन मां आदिशक्ति को समर्पित हैं. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है l त्याग, तप, साधना और संयम का महापर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। नवरात्र के पहले दिन विधिविधान से घट स्थापना के साथ प्रथम आदिशक्ति मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का भव्य शृंगार, पूजन किया जायेगा । देवी के निमित्त अखंड ज्योति, तेल ज्योति घृत ज्योति जलाकर भक्त नौ दिन के व्रत का संकल्प लेंगे।

घरों और मन्दिरों में नौ दिनों तक श्रद्धापूर्वक मां भगवती की पूजा-अर्चना की जाएगी। जप, तप, यज्ञ, हवन, अनुष्ठान करके भक्त खुशहाली की कामना करेंगे। नवरात्रि की तैयारियों के अनुवृत्ति मे मंदिर के समस्त आवश्यक कार्य पंडित श्री अंकित गौरहा जी एवं नवरात्रि पूजा प्रभारी के नेतृत्व मे सम्पादित होना है l जिस हेतु संस्थान अध्यक्ष श्री विजय देवांगन एवं संस्थान संरक्षक श्री कृष्णा सोनी, श्री नंदकुमार यादव, श्री जय प्रकाश पाठक, श्री भरत गौरहा द्वारा कार्यक्रम की पूर्ण रुपरेखा तैयार कर ली गयी है l शारदीय नवरात्रि पर्व पर आजीवन तेल ज्योति कलश प्रज्जवलित कराने हेतु सहयोग राशि 15000/- रखी गयी है, उसी अनुक्रम मे पर्व विशेष हेतु घृत ज्योति कलश 1551/-, तेल ज्योति कलश 651/-, पंचमी ज्योति कलश 401/- और सप्तमी ज्योति कलश हेतु सहयोग राशि 351/- लिया जायेगा l उक्त कार्यक्रम शासन के द्वारा निर्देशित कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न होगा l




अन्य सम्बंधित खबरें