news-details

खल्लारी : तेज रफ़्तार मोटर सायकल ने गाय को मारी ठोकर, आरोपियों से गांजा जप्त.

थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम पचेडा में तेज रफ़्तार मोटर सायकल ने गाय को ठोकर मारी जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

ईशुब नारंग ने पुलिस को बताया कि 24 सितम्बर 2021 के सुबह लगभग 06/30 बजे उसके घर के सामने नेशनल हाईवे 353 में एक मोटर सायकल होन्डा लिवो क्रमांक CG 22 T 3812 का चालक तेजी एवं लापरवाही पुर्वक गाडी चलाते हुए रोड पार कर रही गाय से टकरा कर एक्सीडेन्ट होकर गिर गया। एक्सीडेन्ट होने से मोटर सायकल चालक और मोटर सायकल में चालक के पिछे बैठे दो लोग को शारिरीक चोंट लगी। पुछताछ पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम साधराम व उसके घायल साथियों ने अपना नाम मनीराम गोंड और सोहम चौहान निवासी खपरी जिला बिलासपुर का होना बताया। एक्सीडेन्ट की सुचना डायल 112 को किसी ने दी थी। डायल112 के आने के बाद थाना खल्लारी पुलिस से बाकी स्टाफ भी घटना के जगह में आये। मोटर सायकल चालक साधराम गोंड, मनीराम गोंड, सोहम चौहान के पास रखे काला पीला बैग से पुलिस ने गांजा बरामद किया और कार्यवाही की है। जिससे एक लावारिस गाय घायल है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

खल्लारी : मोटर साइकल सवार से दो किलो गांजा जप्त.

खल्लारी पुलिस को 24 सितम्बर 2021 को मुखबीर के सूचना मिलने पर खरियार रोड उडिसा तरफ से तीन व्यक्ति एक काला रंग की मो0सा0 होण्डा लिवो क्रमांक CG 22 T 3812 में अवैध मादक पदार्थ गांजा काला पीला बैग में छुपाकर परिवहन करते हुए बागबाहरा की ओर से खल्लारी होते हुए रायपुर जाने वाला है जिनका हुलिया एक व्यक्ति ने लाल रंग का शर्ट, एक व्यक्ति ने नीला रंग का शर्ट एवं एक लडका ने कत्था पीला रंग का टीशर्ट पहना हुआ होना बताने पर मुखबीर के सूचना पर पुलिस स्टाफ एवं गवाहान के वाहन चेकिंग एवं अवैध गांजा रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुये थे। जो रैताल चौक NH 353 रोड पहुंचकर वाहनो को चेकिंग कर रहे थे चेकिंग दौरान डायल 112 पर तैनात पुलिस स्टाफ को भी मुखबीर सुचना से अवगत कराया गया था जो चेकिंग दौरान डायल 112 के माध्यम से सुचना मिली की मो0सा0 होण्डा लिवो क्रमांक CG 22 T 3812 का पचेडा गांव के NH353 में गाय से टकराकर एक्सीडेन्ट हो गया है। जिसमें मोटर सायकल चालक एवं अन्य दो सवार लोगों को चोट आई है। सुचना पर पुलिस की टीम ग्राम पचेडा पहुंच कर घटना स्थल बस स्टैण्ड पचेडा में संदेहियों से पुछताछ कर आरोपीगण 1.साधराम गोंड पिता शिव चरण गोंड उम्र 33 वर्ष 2. मनीराम गोंड पिता संतुराम गोंड उम्र 42 साल 3. अपचारी बालक सोहन चौहान पिता विशाल चौहान उम्र 17 वर्ष सभी साकिनान ग्राम खपरी बेलपान थाना पचपेडी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक काला पीला बैग में दो किलोग्राम गांजा किमती 20000रूपये मो.सा. CG 22 T 3812 किमती 25000रूपये नगदी 500रूपये, 1 नग मोबाईल ओप्पो कम्पनी किमती 5000 रूपये जुमला 50500रूपये को जप्त किया गया। आरोपीगण एवं अपचारी बालक का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें