news-details

डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, 29 सितम्बर से कर सकते हैं आवेदन

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अंतर्गत ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी में डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के नियमित पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 29 सितम्बर से 28 अक्टूबर तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार द्वारा डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर पद की अधोलिखित शैक्षणिक अर्हताओं को ऑनलाइन आवेदन के अंतिम दिनांक तक पूर्ण करना अनिवार्य है -

(क) यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण, एवं

(ख) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एन्द्री ऑपरेटर /प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र तथा

(ग) कम्प्यूटर में अंग्रेजी एवं हिन्दी में 5,000 की डिप्रेशन प्रतिघण्टा की गति।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर क्या काम करना होगा - डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त कर्मी द्वारा संबंधित कार्यालय के टंकण संबंधी सभी कार्य किये जावेंगे एवं एमएस. ऑफिस में मुख्यतः एमएस. वर्ड, एम.एस. एक्सेल, एम.एस. पॉवर प्वाइंट, एम.एस. एक्सेस आदि, इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य, नस्तियों का व्यवस्थित रूप से संधारण, समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित कार्य, इसके अतिरिक्त कर्मचारियों / अधिकारियों के सहायक के रूप में भी कार्य किया जायेगा।

आवेदन शुल्क - अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को रूपये 700/- एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को रूपये 500/-

चयन प्रक्रिया -
(क) प्रतियोगी परीक्षा - डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की ऑनलाईन प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न एवं वैकल्पिक उत्तर हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होंगे. प्रतियोगी परीक्षा दो घण्टे की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे।

प्रतियोगी परीक्षा में निम्नलिखित विषयों का समावेश होगा :-

(क) सामान्य ज्ञान -. 25 अंक

(ख) सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान - 15 अंक

(ग) सामान्य मानसिक योग्यता - . 15 अंक

(ध) सामान्य गणित - 15 अंक

(ड) सामान्य हिन्दी (व्याकरण) -. 20 अंक

(व) सामान्य अंग्रेजी (व्याकरण) - 10 अंक

चयन प्रकिया के अगले चरण हेतु प्रतियोगी परीक्षा के कुल 100 अंकों में से अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 40% एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 30% अहकारी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।

ख) कौशल परीक्षा - प्रतियोगी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की विज्ञापित पदों के अनुसार चार पृथक-पृथक प्रावीण्य सूची निर्मित की जाएगी। प्रावीण्य सूची में से विज्ञापित पदों की प्रवर्गवार संख्या के पाँच गुना उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से प्रारंभिक तौर पर तीन वर्षों के लिए परिवीक्षा पर नियुक्ति की जावेगी, जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल रहेगी। परिवीक्षा अवधि में निम्नानुसार स्टायेपण्ड देय होगाः- प्रथम वर्ष - रुपये 19800/- का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष - रूपये 19800/- का 80 प्रतिशत, तृतीय वर्ष - रुपये 19800/- का 90 प्रतिशत.

उपरोक्त मूलवेतन पर अन्य भत्ते नियमित सेवक की तरह प्राप्त होंगे। परिवीक्षार्थी की अन्य सेवा शर्तें पॉवर कंपनी के परिपत्र क्रमांक 788, दिनांक 05.04.2021 के अधीन होगी

आयु सीमा- आयु सीमा की गणना दिनांक 01-01-2021 को आधार मानकर की जावेगी. न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा - अनारक्षित (पुरूष /महिला / दिव्यांग) - 40 वर्ष, अनुसूचित जाति (पुरूष /महिला/ दिव्यांग) - 45 वर्ष, अनुसूचित जनजाति (पुरुष /महिला / दिव्यांग) - 45 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग [पुरुष/महिला/दिद्यांगग - 45 वर्ष

परंतु किसी उम्मीदवार को किसी भी एक या एक से अधिक आधार पर छूट का लाभ दिये जाने के उपरांत

भी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी |

पदों का विवरण आप निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें - Click here




अन्य सम्बंधित खबरें