news-details

जन शिकायतों-समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश, कोरोना टीकाकरण के कार्यों में लाए तेजी - कलेक्टर

राज्योत्सव की तैयारी के लिए दिए आवश्यक निर्देश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज अरपा सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागवार जनशिकायतों-समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने जन शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं के सुव्यवस्थित संचालन के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर गांधी ने कोरोना संक्रमण से बचने शत प्रतिशत टीकाकरण पर विशेष जोर देते हुए शत प्रतिशत वैक्सिनेशन के लिए सभी नोडल अधिकारियों को नवरात्रि पर्व के बाद अब वैक्सीनेशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने आगामी एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव की तैयारी के लिए भी सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरण, डायवर्सन वसूली, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, जल जीवन मिशन अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन सहित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा की बैठक में छानबीन समिति द्वारा जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन, भू-अभिलेखों का अद्यतीकरण, सीमांकन, वसूली इत्यादि से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर बी.सी. एक्का, परियोजना निदेशक आर. के. खूंटे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें