news-details

6 महीने से पेट में था मोबाइल, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाला बाहर

ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने 6 महीने पहले गलती से मोबाइल फोन निगल लिया था. इसकी उसे खुद भी जानकारी नहीं थी. लगातार पेट दर्द की शिकायत और हालत बिगड़ने पर वह डॉक्टर के पास गया. डॉक्टर ने एक्सरे कराया तो देखा की उस व्यक्ति के पेट के अन्दर मोबाइल है और इसे देखकर शख्स का ऑपरेशन किया गया और मोबाइल निकाला गया. अभी मरीज की हालत ठीक है.

‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय शख्स के पेट का ऑपरेशन मिस्र के असवान यूनिवर्सिटी अस्पताल में हुआ. हालांकि, मरीज के पेट से मोबाइल फोन निकलेगा, डॉक्टरों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा था. फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि मरीज ने मोबाइल को कैसे निगल लिया था.




अन्य सम्बंधित खबरें