news-details

26 नवंबर से 25% तक बढ़ रहे एयरटेल के प्रीपेड प्लान की दरें,399 वाला प्लान अब 479 में

नई दिल्ली: मोबाइल सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में बदलाव का ऐलान किया है. एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25 फीसदी का इजाफा किया है. एयरटेल की ओर से घोषित की गई नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी. 

अब Airtel के 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 99 रुपये से शुरू होगी. यानी इस प्लान की 25 परसेंट बढ़ गई है. आपको बता दें कि कंपनी ने 49 रुपये वाला प्लान जुलाई में हटा दिया था. हालांकि, ये प्लान SMS के साथ नहीं आता है.

वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग एक्सएमएस पर डे 1GB डाटा की वैलिडिटी के साथ ₹149 की कीमत ₹179 होगी. 219 वाले की कीमत अब ₹265, 249 वाले पैक की कीमत अब ₹299. इस तरह सभी पैक पर 15% से 25% तक का इजाफा किया गया है.

Airtel के पॉपुलर 399 और 598 रुपये वाले प्लान की कीमत भी बढ़ाई गई है. ये प्लान 56 और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसमें डेली यूजर्स को 1.5GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान के लिए अब आपको 479 और 719 रुपये खर्च करने होंगे. डेटा टॉपअप और दूसरे प्लान्स के टैरिफ में 20 परसेंट का हाइक किया गया है.

इस तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, हंड्रेड एस एम एस पर डे और 2GB पर डे वैलिडिटी के साथ आने वाला 365 दिन का 2498 वाला पैकेज अब26 नवंबर से 2999 पर उपलब्ध होगा. बढ़ी हुई दरों से अगर आप परेशान हैं तो आपके पास एक विकल्प यह है कि आप अपना रिचार्ज कम दर पर अभी कर सकते हैं ताकि यह प्लेन की दरों में बढ़ोतरी होने के बाद भी आपके प्लेन कम दरों पर चलते रहें.

इन प्रीपेड प्लान्स की नई कीमत 26 नवंबर से शुरू होगी. Reliance Jio और Vodafone ने अभी प्राइस हाइक की घोषणा नहीं की है. हालांकि, माना जा रहा है ये कंपनियां भी जल्द अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा सकती है. 




अन्य सम्बंधित खबरें