news-details

महासमुंद: सरायपाली में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव 30 नवम्बर को

महासमुंद: खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरायपाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के टाउन हॉल में मंगलवार 30 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से युवा महोत्सव प्रारंभ होगा।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। महोत्सव के प्रथम पाली में निबंध, तात्कालिक भाषण (हिंदी, अंग्रेजी में), चित्रकला (छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति के आधार पर), पारंपरिक वेशभूषा एवं द्वितीय पाली में लोक नृत्य (अधिकतम संख्या 20 गायक, वादक सहित) लोकगीत (अधिकतम 10 भारतीय क्षेत्रीय भाषा में प्रस्तुत), एकांकी नाटक (अधिगम संख्या 12 हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में), एकल शास्त्रीय गायन, एकल वाद्य यंत्र सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, हारमोनियम, गिटार ,वीणा, शास्त्रीय नृत्य मणिपुरी, ओडीसी भरतनाट्यम, कथक एवं कचीपुड़ी आदि विधा शामिल है। महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी विकासखंड के नोडल प्रभारी हेमसागर कैवर्त के मोबाईल नम्बर 99261-43905) एवं शुभ्रा डडसेना के मोबाईल नम्बर 97548-79959 पर संपर्क कर सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें