news-details

महासमुंद: सरायपाली में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन

महासमुंद: खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सरायपाली मुख्यालय स्थित टाउन हॉल सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। जिसमें 15 से 40 आयु वर्ग एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली नम्रता जैन, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष सरिता साहू एवं प्रधानाचार्य त्रिलोचन कर, चंद्रभान नायक उपस्थित रहें।
एसडीएम जैन ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। युवा उत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध, एकांकी नाटक, चित्रकला, लोकगीत, तात्कालिक भाषण, तबला वादन, हारमोनियम वादन, मृदंग वादन, वाद-विवाद आदि विधा के रूप  में प्रमुख रही।

खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न विधा के अंतर्गत तात्कालिक भाषण में प्रथम अंकित भोई, द्वितीय आस्था प्रधान, निबंध में प्रथम मुस्कान पटेल, द्वितीय अंकित भोई, चित्रकला में प्रथम भावना साहू, द्वितीय गीता पटेल, लोकगीत में प्रथम केना हायर सेकेंडरी स्कूल, मृदंगम में प्रथम देवराज विशाल, शास्त्रीय गायन में प्रथम बष्टम बेहरा, तबला वादन में प्रथम सानंद, हारमोनियम में प्रथम आनंद चौहान एकांकी नाटक में प्रथम स्वर्गीय राजा विरेंद्र बहादुर कॉलेज सरायपाली, कर्मा नृत्य में 40 से अधिक प्रथम समलेश्वरी पार्टी बेलडीही, 40 वर्ष से कम फुलझर राज पार्टी आंवला चक्का रहीं। कार्यक्रम संचालन सुश्री शुभ्रा डडसेना एवं आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग हेमसागर कैवर्त ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें