news-details

बसना : लकड़ी काटने से मना करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी.

बसना थाना अंतर्गत ग्राम बोहारपार में खेत में लकड़ी काटने से मना करने पर एक व्यक्ति से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसपर मामला दर्ज करवाया गया है.  

प्रार्थी दिलीप साव ने पुलिस को बताया कि सन 2018  में उसने उसत साव का जमीन खरीदा है, जिसमे  नीम, पलसा, बोईर और  मुढही का झाड लगा है. जिसे 18 दिसम्बर 2021 को हाराधन साव पिता केसबो साव उम्र 42 साल तथा  डिग्रीलाल साव पिता कन्हई साव उम्र 48 साल घर ले जाने हेतु काट लिये.

इस बात की जानकारी मिलने पर जब प्रार्थी दिलीप खेत जाकर देखा तो वहाँ लकड़ी खेत मे कटा हुआ मिला. जहाँ बताया गया कि यह लड़की हाराधन साव व डिग्रीलाल साव काटे है.

इसके बाद उक्त लकडी काटने के संबंध में प्रार्थी ने हल्का पटवारी सुरेश कुमार शामल को बताया तो पटवारी द्वारा गांव के कोटवार रामविलास को फोन कर लकड़ी काटने से मना करने के लिए सूचना दिया. जिसपर कोटवार ने आरोपियों के घर जाकर बताया कि लड़की मत काटना लकड़ी काटने से पटवारी ने मना किया है.

जिससे नाराज होकर हाराधन साव व डिग्रीलाल साव प्रार्थी के घर आकर तु कौन होता है लकड़ी काटने से मना करने वाला उक्त जमीन मेरा बंटवारा का है कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर घर से बाहर निकल अभी तेरे को जान सहित मार देंगे,  कल खेत आना तुमको दो टुकडा काटकर फेंक देंगे कहकर धमकी देने लगे. इस घटना को वहाँ मौजूद लोकेश और ब्रीजलाल देखे सूने एवं मना किये तो लोकेश को भी गाली गुप्तार कर जान से मार देने की धमकी दिये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हाराधन साव उम्र 42 साल और  डिग्रीलाल साव उम्र 48 साल के विरुद्ध धारा 294-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें