news-details

सरायपाली में आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का आयोजन

सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विकासखंड सरायपाली के विभिन्न गांव में शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें सभी एपीएल बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड धारी आम नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा साथ ही शिविर में आम नागरिकों का आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का अपग्रेड का कार्य भी किया जाएगा एसडीएम मैडम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यदि किसी परिवार का मुखिया बीमार हो जाता है एवं उस दौरान इलाज के लिए उसके पास रकम नहीं रहता है तो उस परिवार के ऊपर क्या बितता है उसे वह परिवार ही महसूस कर सकता है इसलिए हमें अपने क्षेत्र के निर्धारित गांव व तिथि में उपस्थित होकर खुद ही आयुष्मान कार्ड बनाएं एवं दूसरे को भी प्रेरित कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।

विकासखंड सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्र में 22 से 23 दिसंबर तक ग्राम इच्छापुर, दर्राभाठा, कोकड़ी दर्राभाठा 27 से 28 दिसंबर तक मोहन मुड़ा ,नानक पाली , घाटकछार छिबर्रा, डूडूमचुवा 29 से 30 दिसंबर तक मोहंदा , जगलबेड़ा, जोगनिपाली , कनकेवा, गिरीसा एवम शहरी क्षेत्र के नागरिको के लिए तहसील आफिस के पीछे बनाया जायेगा साथ ही 23 से 24 दिसंबर तक वार्ड नंबर 4, 5, 6, व 12 में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा । एसडीएम मैडम व स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि जिस तरह कोरोना टीकाकरण कार्य में जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए विकासखंड सरायपाली पूरे महासमुंद जिला में प्रथम स्थान दिलाने में महती भूमिका अदा किए हैं उसी तरह आयुष्मान कार्ड महा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें । शिविर से सम्बन्धित जानकारी हेतु मैदानी कर्मचारी पटवारी, सचिव, वीएलई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन व कोटवार से संपर्क करें ।उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे द्वारा दिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें