news-details

दो दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में पोटापारा पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी

स्पर्धा में 32 टीम हुई शामिल... जिसमे नन्दा स्कोर बोर्ड ने प्रथम पुरस्कार के विजेता रहे एवं द्वितीय स्थान पर तोरेसिंघा तृतीय स्थान पर जटाकन्हार एवं चतुर्थ स्थान पर राऊरकेला टीम रहा ।

ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम ग्राम पोटापारा में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी पूर्व संसदीय सचिव, पूर्व विधायक बसना, कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ एन.के अग्रवाल जी संयोजक - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा महासमुंद , विशिष्ट अतिथि तुलसीदास साव उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी, भाजपा युवा नेता मनोज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी भाजपा नवीन कुमार साव मंचासीन हुए.

आयोजन समिति के सदस्यों ने पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, डॉ एन के अग्रवाल , तुलसीदास साव को , ओमप्रकाश चौधरी को अपने ग्राम में देखकर, मिलकर समस्त अतिथियों का पुष्पहार , आतिशबाजी , बाजा - गाजा के साथ आत्मीय स्वागत किया।

कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए चौधरी जी ने आयोजन समिति को बधाई दी एवं सदैव इस प्रकार का आयोजन ग्रामीण स्तर में करते रहने की बधाई मंगलकामनाएं ग्रामवासियों को दिए। मैदान में ग्राम के युवा साथी माताएं बहनें एवं युवा साथी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करते नजर आए । बेहद रोमांचक क्षण रहा ।

उक्त प्रतियोगिता में बृजलाल साव जयपाल पटेल, उधप पटेल , साबित पटेल , ठंडाराम पटेल , अभिमन्यु पटेल , रघुनाथ साव , मनोहर सिदार , देवलाल साव , अनिल कंवर , लक्ष्मण पटेल, कुशलाल पटेल , महिपाल निषाद , तेजराम पटेल , समस्त ग्रामवासी , क्षेत्रवासी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें