news-details

बसना में संपन्न हुआ अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता: जोंक इलेवन ने जीता फुलझर चैंपियन ट्रॉफी

 फाइनल में 50 रनों से जीत दर्ज की

बसना: स्थानीय आईटीआई खेल मैदान में चल रहे फुलझर चैंपियन ट्रॉफी अंडर-19 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जोंक इलेवन ने 50 रनों से जीता। 20- 20 ओवर के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोंक इलेवन ने 207 रन बनाए, जिसके जवाब में महानदी इलेवन की टीम 157 रन बना सकी। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर 2 विकेट लेने वाले रूपम भोई को मैन ऑफ द मैच दिया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आशीष वैष्णव को मेन आफ‌ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कमलेश चौहान, गेंदबाज अमन नंद, कीपर सत्यम तथा सर्वश्रेष्ठ फिल्डर के रूप में मनीष को चुना गया।

समापन समारोह में अतिथियों ने सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें शाबाशी दी। विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया । मैच के दौरान विशेष रुप से पहुंचे निलांचल सेवा समिति के संरक्षक संपत अग्रवाल ने बच्चों के लिए आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को देखकर बहुत ही प्रसन्नता जाहिर की । इसके लिए उन्होंने फुलझर क्रिकेट संघ के प्रयासों की सराहना की।श्री अग्रवाल ने हमेशा ड्यूस बॉल क्रिकेट को ही आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा फोकस करने हेतु समिति से अपील किया। इसके लिए उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया। समापन अवसर पर फुलझर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप, संरक्षक तुलसी साव, उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू, पूर्व खिलाड़ी अल्ताफ भाई, मनोज अग्रवाल, प्रदीप दास, हरजिंदर सिंह हरजू, मनोज अग्रवाल, मुकेश जोशी, विवेक दास , आकाश सिंह, कमलेश बंजारा, प्रकाश सिंह, बलदेव मिश्रा, पीसीएस पदाधिकारी युधिष्ठिर साहू, मालिकराम पटेल, राकेश साहू, मनोज नंद, विजय धृतलहरे, चेतनधर साहू, दुखिश्याम भोई, कृष्ण कुमार, देवदत्त बारीक, गिरजाशंकर स्वर्णकार, भीमेश्वर साव आदि उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें