news-details

बसना : बरसात के बाद निर्माणाधीन सड़क में राहगीरों का आवागमन हुआ दुश्वार.

इन दिनों बसना से गढ़फुलझर तक सड़क में निर्माण कार्य चल रहा है. जहाँ मार्ग पर मुरुम बिछाया गया है. लेकिन बीते दो दिनों में अचानक हुए बरसात ने इस सड़क पर राहगीरों का चलना दुश्वार कर रखा है.

बरसात के बाद सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चूका है, जिससे गुजरने वाले दोपहिया वाहनों को अत्यंत की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

दोपहिया वाहन चलाने से इसमें गिरने का खतरा है, लेकिन फिर भी किसी तरह लोग इस सड़क से गुजर रहे हैं. सड़क निर्माण का कार्य अब अपने अंतिम पड़ाव पर है शायद आने वाले बरसात के पूर्व इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.

गौरतलब है कि बसना से ओडिशा सीमा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से इस सड़क का निर्माण विगत डेढ़ वर्षों से किया जा रहा है. जिसमे अचानक हुई इस बारिश से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें