news-details

भारत स्काउटृस एवं गाइडृस स्थानीय संघ सरायपाली के शिवाजी ओपन रोवर क्रु द्वारा ओवर नाइट कैम्प

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ सरायपाली शिवाजी ओपन रोवर क्रु द्वारा ओवर नाइट कैंप शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेमरी में  27  दिसंबर  से 28 दिसंबर 2021 तक आयोजित था ।रोवर लीडर  सुरेंद्र प्रधान  के मार्गदर्शन पर यह ओवर नाइट कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे रोवर मनीष प्रधान, डुलेश साहू,देवराज सिदार, मनीष दीप,ओमप्रकाश भोई,मोनीष साहू,नौसध मेहेर, राजा बेहेरा, महेश यादव, चन्दन बरिहा, आकाश कुमार एवं आशिष प्रधान सम्मिलित हुए। 

यह कैम्प ट्रेकिंग सह हाइक पर आधारित था। जो दिनांक 27 दिसंबर 2021 को दोपहर 3 बजे कालीदरहा ग्राम से शिशुपाल पर्वत पर ट्रेकिंग करते हुए अटुणा, गेर्रा ग्राम होते हुए सन्ध्या 6:00बजे स्थल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेमरी पहुँचे। शिविर स्थल मे रात्री विश्राम किया गया।

28 दिसंबर 2021को प्रात:5:30बजे जागरण कर वि पी सिक्स व्यायाम से प्रारम्भ हुआ। प्रात: 9:00बजे ध्वजारोहण किया गया ।जिस कार्यक्रम मे राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार नायक (पूर्व जिला सचिव), जिला प्रतिनिधि हेमन्त चौधरी,स्काउटर, अजय आर्य, स्थानीय स्कुल के प्राचार्य चक्रधर डडसेना एवं गिरीश कुमार पाढ़ी प्री ए एल टी (स्काउट) की उपस्थिति रही। शैलेन्द्र कुमार नायक द्वारा OMYAS एवं यू रिपोर्ट के बारे मे विस्तृत चर्चा कर सभी का रजिस्ट्रेशन कराया गया।

हेमन्त चौधरी जी द्वारा सभी कैम्पर रोवर को बधाई देते हुए आगे बढने की शुभकामना संदेश दिया । गिरीश कुमार पाढ़ी  के द्वारा प्रकृति अध्ययन, वन विद्या , खोज के चिन्ह एवं सिग्नैलिंग विषय मे स्काउटिंग पद्धति की जानकारी दिया गया। अजय आर्य जी एवं सुरेंद्र प्रधान जी के मार्गदर्शन मे संध्या 5:00बजे नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे जनजागरण नारे,स्वच्छता के सन्देश देते हुए कोरोना से बचने के लिए वैकशिन लगाने के प्रोत्साहित किया।

रात्रिकालीन शिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे स्वच्छता जागरण और प्रौढ शिक्षा के संदेश देते हुए प्रहसन कार्यक्रम के साथ स्थानीय लोक नृत्य कीर्तन कार्यक्रम किया गया।रात्रिकालीन विश्राम किया गया। दिनांक 29/12/2021को प्रात:7बजे सर्व धर्म समभाव के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।राष्ट्र-गान गाकर शिविर का समापन किया गया। उक्त जानकारी शिविर संचालक श्री सुरेंद्र प्रधान द्वारा दी गई ।




अन्य सम्बंधित खबरें