news-details

बसना : बरसात के बाद सामने आई विकास की तस्वीरें, लोगों ने लिया मरीन ड्राइव का मजा.

राजनीति से लेकर विवाद तक पुरे छत्तीसगढ़ में बसना का नाम भरपूर रोशन हो रहा है,  

विकास और जनसेवा देने में भी बसना किसी से पीछे नहीं है, अगर आपको कहा जाए की बरसात के बाद आप बसना में मरीन ड्राइव का मजा ले सकते हैं, तो यह कहना भी कोई बड़ी  बात नहीं है.


यहाँ इतना विकास हो चूका है कि मरीन ड्राइव का मजा लेने यहाँ के लोगों को रायपुर के बूढातालाब या मुंबई जाना नहीं पड़ता, बस लोगों को इंतज़ार करना होता है तो बरसात का जिसके बाद सड़कों में पूरी तरह जलाशय का निर्माण हो जाता है. और सड़क से गुजरने वाले स्कूल, कॉलेज सहित आम नागरिक इस मरीन ड्राइव का मजा लेते नजर आते हैं.

कुछ मिनटों की बारिश में ही नजारा पूरी तरह से बदल जाता है, और लोग यहाँ मोटर बोट की कमी महसूस होती है. मोटर बोट नहीं होने की स्थिति में लोग पानी से दूर रहकर अपना मजा ख़राब नहीं करते और पानी में उतरकर गुजरने वाले वाहनों के छींटों के मजे लेते हैं.

अगर आपको भी बसना में मरीन ड्राइव का मजा लेना है तो आपको थोड़ी बरसात के बाद बसना के मेन रोड में स्थित दानी पेट्रोल पंप के पास आना होगा जिसके बाद बड़ी आसानी से आप यहाँ मरीन ड्राइव का मजा ले सकते हैं.






अन्य सम्बंधित खबरें