news-details

बसना : दो अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर कार्यवाही

बसना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर कार्यवाही किया है.

पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी को  मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बंसुला वार्ड क्रमांक 07 में प्यारीलाल साव नामक व्यक्ति अपने घर के सामने सार्वजनिक स्थान पर लोगों को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है.

जिसकी सुचना पर पुलिस ने प्यारीलाल साव के घर सामने पहुंचकर कार्यवाही किया तो पुलिस को देखकर शराब पीने वाले व्यक्ति वहां से भाग गये तथा प्यारीलाल साव पिता सोहन साव उम्र 65 साल निवासी बंसुला वार्ड क्रमांक 07  के कब्जे से देशी मदिरा प्लेन शराब का 180 एमएल का खाली शीशी, दो नग डिस्पोजल ग्लास जप्त कर अपराध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.

इसी तरह चौकी पुलिस भंवरपुर ने आरोपी गाडाराय पिता मंगलू भोई उम्र 50 वर्ष निवासी बिछिया से 02 नग 180ml वाली देसी प्लेन शराब की शीशी में भरा 90,90ml  देसी प्लेन शराब जुमला 180ml कीमती 80 रूपये, 02 नग डिस्पोजल गिलास को जप्त कर धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया.




अन्य सम्बंधित खबरें