news-details

सरायपाली : पार्षदों द्वारा नगर क्षेत्र की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा, कार्यवाही नहीं होने से छह विषयों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जायेंगे हरदीप सिंह रैना

सरायपाली नगर पालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सराईपाली को ज्ञापन सौंपकर 3 जनवरी से झिलमिला चौक छह विषयों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की सूचना दी है. 

हरदीप सिंह रैना ने बताया कि ग्राम बलौदा में शौचालय भ्रष्टाचार हुआ है जहां लगभग 200 शौचालय बनाए बगैर उनकी राशि आहरण कर ली गई और भ्रष्टाचार किया गया जिसकी जांच हेतु ग्राम बलौदा के ग्राम वासी स्टांप पेपर पर एफिडेविट कर कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप चुके हैं पर आज तक कार्यवाही शून्य है.

सभापति रैना ने बताया कि सरायपाली शहर में चुने हुए पार्षदों द्वारा नगर क्षेत्र की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जो कि जांच का विषय है और कार्रवाई जिस पर किया जाना अनिवार्य है साथ ही साथ उनकी मांग है कि शिशुपाल गृह निर्माण समिति द्वारा गलत तरीके से भूमि का आवंटन किया जा रहा है और सारे नियम कानून को ताक पर रखकर गरीबों के हक की जमीन धनवान लोग का आवंटित की जा रही है बिना लैंड डायवर्शन के यह सब काम गैरकानूनी रूप से हो रहा है जिसकी जांच और समिति के अध्यक्ष और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है.

पार्षद रहना का कहना है कि शिशुपाल समिति के अध्यक्ष द्वारा अपने परिवार और दोस्तों रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया गया है पार्षद रैना ने बताया कि विभागीय अधिकारी के कार्यालय में आम जनता और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी जाती है जो कि आम जनता और चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है आईएएस अधिकारी ऐसा करके सराईपाली की जनता का अपमान कर रहे हैं उन्हें जनता के लिए अपने कार्यालय में कुर्सी लगवानी चाहिए जब तक उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता या प्रशासन समस्या निराकरण हेतु लिखित में नहीं दे देता आमरण अनशन अनिश्चितकाल के लिए जारी रखने की सूचना पार्षद हरदीप सिंह रैना ने मीडिया को दी !




अन्य सम्बंधित खबरें