news-details

बसना: ग्राम पिरदा के देशी शराब दुकान में लूट के तीन आरोपियों को 10 वर्ष कड़ी कैद की सजा

बसना: लगभग 2 वर्ष पूर्व ग्राम पिरदा के देशी शराब दुकान में सेल्समेन पर पिस्तौल टिकाकर काउन्टर से पैसे लूटने के एक मामले में तीन आरोपियों को कल प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हिमांशु जैन द्वारा 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। लोक अभियोजक आर एल पटेल से मिली जानकारी अनुसार बसना थानांतर्गत ग्राम पिरदा के देशी शराब दुकान के सुपरवाईजर मेघनाथ पटेल ने विगत 11 जनवरी 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि उसी दिन दोपहर लगभग 3 बजे तीन नकाबपोश व्यक्ति मोटरसायकल से आए और दुकान में घुसकर सेल्समेन विजय सिदार पर पिस्तौल टिकाते हुए जान से मारने की धमकी देकर काउंटर में रखे 18530 रूपए लेकर भाग गए

पुलिस द्वारा दुकान के सीसी टीवी फुटेज आदि के आधार पर 3 आरोपियों लकेश्वर यादव पिता तरजू यादव निवासी ग्राम पंडरीपानी, धनसाय बरिहा पिता हेमलाल निवासी ग्राम चनाट एवं दिलीप यादव पिता ताराचंद निवासी लिमदरहा सभी थाना बसना को गिरफ्तार किया। विवेचना के उपरांत पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में विचारण के पश्चात दोष सिद्ध पाए जाने पर न्यायाधीश जैन के द्वारा तीनों आरोपियों को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें