news-details

सरायपाली : नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना द्वारा प्रशासन के लिखित आश्वासन के पश्चात भूख हड़ताल को खत्म किया गया

वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद हरदीप सिंह रैना अपनी 6 सूत्री मांगों शिशुपाल गृह निर्माण समिति के नाम पर अवैध प्लाटिंग अवैध रूप से जमीन का खरीदी विक्रय एवं आर्थिक गड़बड़ी तथा बलौदा ग्राम में शौचालय भ्रष्टाचार की जांच अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में आम जनता हेतु कुर्सी की व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर 3 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठे थे उनके भूख हड़ताल को सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद नगर पालिका अध्यक्ष अमृत लाल पटेल पार्षद सुरेश भोई एवम कांग्रेस नेता ख़िरचन्द बारी विकास सिंह प्रदेश अध्यक्ष इंटक महिला रूबी सिंह ठाकुर विश्वजीत बेहरा जिला पंचायत सदस्य हेमचन्द पटेल,एल्डरमेन गोपाल अग्रवाल दीपक शर्मा ग्राम बलौदावासी तथा शहर के युवा साथियों सहित 2000 से अधिक लोगों ने समर्थन हस्ताक्षर कर दिया

भूख हड़ताल के दौरान पार्षद हरदीप सिंह रैना के साथ समाजसेवी तरुण शर्मा भी उनके समर्थन पर बैठ थे, प्रशासन की ओर से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद रैना एवम साथी का लगातार स्वास्थ चेकअप किया जा रहा था, अनशन के दूसरे दिन पार्षद रैना का ब्लड प्रेशर तेजी से 190/110 बढ़ रहा था जिस कारण प्रशासन लगातार पार्षद हरदीप सिंह रैना को अनशन समाप्त करने को कह रही थी लेकिन पार्षद रैना लिखित में आश्वासन मांग को लेकर तटस्थ थे और पार्षद रैना का ब्लड प्रेशर बढ़कर हो गया था अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले एवं नायब तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा लिखित आश्वासन पार्षद रैना की सभी 6 मांगों का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया जिसके पश्चात पार्षद रैना को सीएचसी में एंबुलेंस जरिए ले जाकर भर्ती कराया गया !




अन्य सम्बंधित खबरें