
योगी पंकज यादव ने सिरसासन योग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुर्ग के कैलाश नगर निवासी योगी पंकज यादव ने 28 नवंबर को वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड के तहत हो रही योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में 30 मिनट 40 सेकंड लगातार सिरसासन योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया.
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का विद्यार्थी, स्माइल एकेडमी के संस्थापक योगी पंकज यादव ने 28 नवंबर 2021 को वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड के तहत हो रही योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उन्होंने इस प्रतियोगिता में 30 मिनट 40 सेकंड लगातार सिरसासन योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया. इस आसन में सिर के बल खड़ा होना होता है जो कि बहुत कठिन है इसमें पूरे शरीर को सिर के बल संतुलन बना कर रखना पड़ता है जो कि साधारण व्यक्ति के लिए बहुत ही मुश्किल होता है. योगी पंकज यादव ने 11 वर्ष पहले योग की शुरुआत की जब वे दसवीं कक्षा में पढ़ाई किया करते थे. यादव कैलाश नगर दुर्ग जिला के निवासी हैं.
यादव ने बताया वे एक मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं. जब उन्होंने योग की शुरुआत की तब उनके पिताजी रेलवे स्टेशन में कुली का काम किया करते थे उस समय वे दसवीं कक्षा के छात्र थे और उस समय साइकिल में अखबार बांटा करते थे और अखबार बांटने पर उन्हें 1 महीने में ₹250 मिला करते थे घर की स्थिति अच्छी ना होने के कारण वे इन पैसों से अपने स्कूल की पढ़ाई का फीस दिया करते थे. रविवार के दिन वे वसूली का काम करते थे.
उन्होंने बताया उनके विद्यालय में खेल शिक्षिका थी जिनके प्रेरणा व मार्गदर्शन से वे योग से जुड़ सके. योगी पंकज यादव ने कहा – “मेरे पिताजी अब इस दुनिया में नहीं रहे और सब परिवार की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई इन सारी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए मैंने अभी तक 300 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों व ग्रामीण क्षेत्रों में योग की सेवाएं दी है. अखबार बांटने के पश्चात मैं योग सीखने व सीखने जाया करता था वर्तमान समय में मैं भी योग की सेवाएं दे रहा हूं मेरे योग गुरु आनंद सिंह राजपूत व मेरे परिवार के आशीर्वाद से मैं अपना नाम दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ और पूरी दुनिया में रोशन कर पाया. मैंने बहुत सारी बाधाओं को पार करते हुए आज यह मुकाम हासिल कर पाया मैंने अभी तक 10 बार से ज्यादा राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है मैंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में भी काम किया है.”
यादव वर्तमान में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर के विद्यार्थी के साथ ही योग शिक्षक भी हैं तथा इस्माइल योग अकैडमी के संस्थापक हैं. योगी पंकज यादव राष्ट्र स्तरीय ब्राउन मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं. उनकी लगभग 1 साल की कड़ी मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के पश्चात उपस्थित परिवार के सदस्य गण व मित्रगण इस्माइल योग संस्थान के सदस्य गण मोहल्ले वासी ,AIDYO की ओर से बधाई दी गई. इस पूरे कार्यक्रम में जागेंद्र साहू, आलोक यादव, दामिनी साहू, नीरज, डॉक्टर मेघराज ,अभिषेक, ओम, पूनम, तामेश्वरी व अन्य उपस्थित सभी सदस्यों ने बधाइयां दी.