news-details

बसना : व्हाट्सएप्प के माध्यम से लोगों को बीसी खिलाने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाली युवती हुई लापता.

हेमंत वैष्णव ऑनलाइन व्हाट्सएप्प  के माध्यम से लोगों को बीसी खिलाने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाली भाग्यवन्ती पटेल उर्फ भावना पटेल लापता बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बीसी खिलाने के नाम पर पैसा लेकर लोगों को गुमराह करने वाली भाग्यवन्ती पटेल के ख़िलाफ पुलिस में शिकायत की गई है. जिसके बाद बसना पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

भाग्यवन्ती पटेल उर्फ भावना पिंकी पटेल पिता परसराम पटेल गृहग्राम जोगीदादर वर्त्तमान निवास बसना आदर्श के खिलाफ  माह भर पहले शिकायत किया गया है. जिसमे बसना पुलिस जाँच कर रही है.

बसना पुलिस के एएसआई डीएस यादव ने कहा कि भावना पटेल के ख़िलाफ शिकायत मिला है मामले की जाँच के लिए युवती का नम्बर सायबर सेल भेजा गया तथा भावना पटेल के निवास स्थान बसना के आदर्श नगर और ग्राम जोगीदादार में पता किया गया. जहाँ से वह अब तक लापता है.

वहीं कल गुरूवार को पुलिस ने एक बार फिर भावना पटेल की  तलाशी के लिए भेजा था, लेकिन फिर भी वह लापता मिली.

आपको बता दें कि भावना पटेल ने महिलाओं को बीसी खिलाने के नाम पर एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया था, जिसमे उसने महिलाओं को लालच देकर उनसे पैसे लिए और फिर उस ग्रुप को बंद कर दिया.




अन्य सम्बंधित खबरें