news-details

बसना : बेमौसम बारिश और छाए बादलों की वजह से तिवरा फसल पूरी तरह बर्बाद, सर्वे कर मुआवजा राशि दिलाने किसानों की मांग

अनुराग नायक. जिले में इन दिनों जनवरी माह में सावन की झड़ी जैसा मौसम बना हुआ है। बेमौसम बारिश व खराब मौसम ने इस साल किसानों के दलहन-तिलहन फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। ज्यादातर किसानों के खेतों पर लगी दलहन तिवरा फसल पानी में गलकर अब मरने लगी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई किसानों ने तो अब फसल को देखना ही बंद कर दिया है।

बसना विकासखंड के लोहडीपुर, जमदराहा , बंडडबरी, मोहित नायक, शशिधरनायक, डोलेशर बरिहा , भोलाचंद्राकर , देवकुमार सिदार सहित क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उनके कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से तिवरा की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

यह फसल कम पानी में ली जाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों को हुई बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया। जो तिवरा फसल के लिए पूरी तरह नुकसान देह।

किसानों की मांग है कि शासन ऐसे किसानों के फसल का सर्वे कर उन्हें मुआवजा दिलाएं। ताकि नुकसान की भरपाई हो सके। तिवारा फसल के लिए प्रति एकड़ किसानों ने अब तक 3 से 5 हजार रुपये तक खर्च कर चुके हैं, जबकि मुनाफा शून्य है।




अन्य सम्बंधित खबरें