news-details

बसना: शासन के आदेश का टोल प्लाजा वाले नहीं कर रहे पालन, वाहन स्वामियों से वसूल रहे अवैध शुल्क

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-53) पर छुईपाली के पास स्थित टोल प्लाजा में 20 कि.मी. की दूरी में निवासरत समस्त वाहन स्वामियों से टोल टैक्स लिया जा रहा है. जबकि एन.एच.ए.आई. के नियमानुसार टोल प्लाजा के निकट निवासरत वाहन स्वामियों को टोल टैक्स से छुट का प्रावधान शासन द्धारा बनाया गया है.

इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सरायपाली ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपा और 20 कि.मी. के दायरे में आने वाले समस्त ग्रामीण एवं शहरी वाहन स्वामियों को टोल टैक्स से स्थानीय वाहनस्वामी होने की हैसियत से टोल टैक्स से मुक्त करने संबंधी उचित कार्यवाही करने की मांग की है.

इसी तरह ढांक (झलप) टोल प्लाजा के निकट निवास करने वाले वाहन स्वामियों से भी टोल टैक्स लिया जा रहा है. जिससे आस-पास के ग्रामीणों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गौरतलब है की अनुविभागीय अधिकारी द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमे कहा गया है की 10 किलोमीटर के अंर्तगत आने वाले गांव का टोल टैक्स फ्री करना है, परन्तु इस आदेश का टोल प्लाजा वाले पालन नहीं कर रहे हैं.  




अन्य सम्बंधित खबरें