news-details

महासमुंद कलेक्ट्रेट परिसर में 43 लोगों को लगाया गया वैक्सीन का बूस्टर डोज

महासमुंद जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर -किशोरियों को टीकाकरण करने के साथ ही जिले के फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सिन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसके तहत फ्रंट लाइन में शामिल वे अधिकारी कर्मचारी जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए 9 माह पूरा हो चुके हैं ऐसे पात्र व्यक्तियों को अब चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। जिले के टीकाकरण सेंटरों के साथ ही प्रत्येक विभाग में शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग लोगों का टीकाकरण कर रही है।

इसी के तहत आज महासमुंद के कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पदस्थ पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन के बूस्टर डोज का लाभ दिया गया। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ विभिन्न विभागों के 43 कर्मचारियों ने इस दौरान टीकाकरण कराया। वे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में कोविशिल्ड लगाया था उन्हें कोविशिल्ड का बूस्टर डोज लगाया गया और जिन्होंने को-वैक्सीन पूर्व में लगवाया था उन्हें को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। इस वैक्सीनेशन शिविर में वैक्सीनेटर प्रतिभा साहू और ऑपरेटर सुरेश कुमार साहू का विशेषता योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें