
बसना: फांसी के फंदे पर झुला व्यक्ति
16 जनवरी की दोपहर करीबन 3 बजे बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा के धोबनीपारा में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारण से फांसी लगा ली.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम लाल भोई पिता जाकिन्दर भोई उम्र 46 साल धोबनीपारा पीरदा का निवासी था. घटना सम्बन्धी सुचना जयलाल भोई ने थाने में दी. जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है.
क्लासिफाइड विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9131581090
क्लासिफाइड