news-details

नक्सलियों ने पर्चे और पोस्टर फेंक कर पुलिस पर साधा निशाना,कहा - पुलिसकर्मी फर्जी नक्सली बनकर करते है लूट

कांकेर में नक्सलियों ने पर्चे और पोस्टर फेंक कर पुलिस पर निशाना साधा है। पिछले दिनों फर्जी नक्सली बनकर डकैती डालने पहुंचे बदमाशों के मामले में नक्सलियों ने पुलिस पर लूटपाट करने और गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। 

लिखा है कि पुलिसकर्मी फर्जी नक्सली बनकर लूट करती है। ग्रामीणों को डराकर उनसे वसूली की जाती है। पकड़े जाते हैं तो नाम छिपाती है। नक्सलियों ने सुरूंगदोह इलाके में पोस्टर-पर्चे फेंके हैं। लिखा है कि गोंड़पाल, गुरदाटोला, फुलचुर आदि गांव में फर्जी नक्सली बन लोगों को डराकर गुंडागर्दी और लूटपाट करने वाले पुलिस के ही जवान हैं। 


आरोप लगाया कि गुरदाटोला की घटना में पकड़े गए आरोपियों के नाम पुलिस ने इसलिए उजागर नहीं कर रही थी क्योंकि इसमें पुलिस के ही लोग हैं। पर्चा फेंकने की जिम्मेदारी नक्सलियों की RKB (राजनांदगांव-कांकेर बार्डर) डिवीजन ने ली है।




अन्य सम्बंधित खबरें