news-details

आरोपी एवं अपचारीगणों से मादक पदार्थ गांजा जप्त

29 जनवरी को दोपहर में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि 03 लड़के दमेरा रोड पनचक्की तालाब के पास रोड किनारे प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने के उद्देश्य से ग्राहक का इंतजार कर रहें हैं,

इस सूचना पर थाना जशपुर से निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे हमराह स्टॉफ के तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी एवं अपचारी बालकों के कब्जे से कुल 03 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर उक्त गांजा को जप्त कर आरोपी विशाल भगत को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त गांजा को ओड़िसा राज्य से लाना बताया। आरोपीगणों का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से आरोपी विशाल भगत उम्र 18 वर्ष निवासी भागलपुर थाना सिटी कोतवाली जशपुर को दिनांक 29.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। शेष अन्य 02 अपचारी बालक उम्र दोनों 16 वर्ष से पूछताछ उपरांत किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, उ.नि. के.पी. सिंह, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर. 301 भरत साहू, आर. 496 शरदचंद बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 29/2022 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें