news-details

महासमुंद : राशि दोगुनी करने का झांसा देकर 10 लाख रूपये लेकर कंपनी बंद करके फरार... केस दर्ज

महासमुंद थाने में धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है. आरोप है कि आरोपी राशि दोगुनी करने का झांसा देकर 10 लाख रूपए लेकर कंपनी बंद करके फरार हो गए. प्रार्थी गौरव कुमार की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सम्पूर्ण जांच में पाया गया कि वर्ष 2014 में सत्यदीप मेगा बिल्डकन इन्फा इंण्डिया लिमिटेड महासमुंद के अंतर्गत शाखा प्रबंधक हीराधर यादव, एजेण्ट भीखम लाल साहू, सुरेन्द्र कुमार साहू ,भूनेश्वर साहू ने कंपनी के स्कीमों का प्रचार-प्रसार किया कि 05 वर्षों में कंपनी जमा रकम को दोगुना कर देगी.

लोक लुभावना स्कीम का प्रलोभन देकर 06 फरवरी 2014 को नोटरी से इकरारनामा कराकर 05-05 लाख रूपये का दो बांड हेतु राशि जमा किया गया. जिसका रसीद दिया गया. एजेंटों के द्वारा प्राप्त राशि कंपनी में जमा करा दिया गया जिसका रसीद गौरव को दिया गया है, जिसमें 05 सितम्बर 2019 को परिपक्वता के उपरांत प्रत्येक में 10,00,000 - 10,00,000 रूपये मिलना लेख है. 

परिपक्वता 05 सितम्बर 2019 के बीत जाने के उपरांत भी राशि प्राप्त नहीं हुआ है. राशि प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा महासमुंद शाखा प्रबंधक हीराधर यादव से संपर्क किया गया, जो प्रक्रिया चल रहा है कहकर झांसा में रखा और अचानक कंपनी को बंद कर फरार हो गये. कंपनी के डायरेक्टर हीराधर यादव, किशोर कुमार साहू नरेश कुमार पटेल, नेतराम ठाकुर, विक्रम साहू, घनश्याम यादव एकराय होकर, धोखा देने की नियत से कंपनी खोलकर राशि जमा कराया और राशि दुगनी होने का झांसा देकर 10 लाख रूपये लेकर कंपनी बंद करके फरार हो गए.

पुलिस ने मामले में आरोपी सत्यदीप मेगा बिल्डकम इन्फा इंडिया लिमिटेड डायरेक्टर हीराधर यादव, किशोर कुमार साहू, नरेश कुमार पटेल, नेतराम ठाकुर, विक्रम साहू तथा घनश्याम यादव के खिलाफ 34-IPC, 420-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें