महासमुंद : मवेशियों को कत्लखाने ले जाते तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद पुलिस ने मवेशियों को कत्लखाने ले जाते तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुढैना में वाहन क्रमांक CG 04 MP 4077 में मवेशीयों को लोड कर रहे हैं व मवेशियों को कत्ल खाना उडीसा राज्य में विक्रय हेतु ले जा रहे हैं.
पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दिया, जहां वाहन क्रमांक CG 04 MP 4077 में जयप्रकाश जोशी पिता हिराराम जोशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बाराडेरा थाना विधानसभा रायपुर जिला रायपुर एवं लोकेश सतनामी पिता मदन सतनामी उम्र 30 साल निवासी बरौडा बाजार थाना व जिला महासमुंद एवं पराग आंवडे पिता हेमधर आंवडे उम्र 40 साल निवासी भोरिंग थाना तुमगांव जिला महासमुंद मिले. आरोपिगणों एवं उनके संयुक्त आधिपत्य के वाहन टाटा अल्ट्रा 1041 ट्रक क्रमांक CG 04 MP 4077 की तलाशी लिया गया. तलाशी में ट्रक के ट्राली में क्रुरता पूर्वक कृषक पशु भैंस भैंसा प्रजाति के 12 मवेशी लदा हुआ पाया गया.
आरोपिगणों ने बिट्टू सिंह निवासी रायपुर एवं शाहरूख निवासी सरोना रायपुर के कहने पर उडीसा राज्य कत्ल खाना विक्रय हेतु ले जाना बताये.
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 4, 6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि0 2004 एवं 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम का अपराध घटित होना पाये जाने से जयप्रकाश जोशी, लोकेश सतनामी, पराग आंवडे को गिरफ्तार किया गया. मौके पर आरोपियों के विरूद्ध देहाती नालसी क्रमांक 00/24 धारा 4, 6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधि0 2004 एवं 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अपराध कायम किया है.