news-details

महासमुन्द : शासन की सभी लोक हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो - सांसद चौधरी

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

महासमुन्द : लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शासन की योजनाएं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर अच्छे से हो इसके लिए जरूरी है कि विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और योजनाओं के प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। सांसद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू उपस्थित थे।

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा समिति की बैठक का उद्देश्य जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति का मूल्यांकन करना है। शासन की सभी योजनाएं लोक हितैषी है और उनका प्रभावी क्रियान्वयन करना हमारा दायित्व है। उसे बोझ की तरह न लेकर उत्सव की तरह संपादित करें जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। सांसद चौधरी ने कहा कि जल-जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना है।

उन्होंने पीएचई को जल-जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन पर ज़ोर देते हुए कहा कि जहाँ कार्य पूरे हो गए है वहाँ जनप्रतिनिधियों को भी लेकर जाए। काम ना करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख््त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, उनकी शिकायतों और उनकी समस्याओं का समाधान करें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत करने और बिना किसी कारण के लंबित नहीं रखने के लिए निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों को नियमित रोजगार मुहैय्या कराएं और जिले में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करे। चौधरी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि किसानों को आदान सामग्री वितरण के लिए हितग्राहियों की सूची तैयार करते समय जनप्रतिनिधियों से सलाह अवश्य लेवें। उन्होंने शासन के अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रगति के निर्देश दिए।

विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा ने बैठक के दौरान कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड से नियमानुसार ही राशि का आहरण करें। उन्होंने आयुष्मान भारत अंतर्गत संबंधित अस्पतालों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नियमानुसार ही हितग्राहियों का चयन करें और किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो। विधायक सिन्हा ने कहा कि शासन द्वारा परम्परागत कृषि को बढ़ावा देने की कोशिश किया जा रहा है, जिसे अधिक से अधिक विकासखण्डों पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से किसानों को सलाह देने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर लंगेह ने पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 8 हजार से अधिक महिला हितग्राहियों का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अंतर्गत 45476 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 12 पीएम स्कूल संचालित है, जिसमें से 04 हाईस्कूल, 08 प्राथमिक शाला शामिल है। इसके अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान सिरपुर विकास प्राधिकरण अंतर्गत सिरपुर के पुरावैभव को आम जन तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट और लोगो का अनावरण सांसद रूपकुमारी चौधरी द्वारा किया गया। बैठक में समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें