news-details

विधायक चंदन कश्यप ने चमई में 1113.25 करोड़ का भूमिपूजन किया

कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम चमई में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने भंवरडींग नदी पर उच्च स्तरीय पूल और पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत 1113.25 का भूमिपूजन किया।

विधायक ने बताया कि क्षेत्र की ग्रामीणों ने बीते कई सालो से पुलिया और सड़क की मांग कर रहे थे जिसे पूर्व मंत्री अनदेखा कर रहे थे और पूर्व मंत्री ने यहा पर बिना स्वीकृति के भूमिपूजन किया और लोगो को ठगा लेकिन क्षेत्र की जनता और कांग्रेस कार्यकताओं ने मुझे अवगत कराया तो तत्काल मा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग किया जिसे मुख्यमंत्री जी तत्काल स्वीकृति दी जिसे आज मैने भूमिपूजन किया है

जिला कलेक्टर पुष्पेन्द मीणा ने बताया कि सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप जी को धन्यवाद देता हूं पूरे जिला प्रशासन की ओर से विधायक जी ने जिले में तीन पुल थी जिसकी बहुत अधिक आवश्कता थी उस तीन पुल से करीबन 50, 60 गांव जुड़ेगी केवल विधायक जी के प्रयास से यह हुआ कि जो यह पुल बन रही है इसके लिए उन्होंने बहुत प्रयास किया है और हम प्रशासन की तरफ से देखा है की इस पुल के लिए बीते 6 साल से पत्र लिख रहे थे लिकन राशि अधिक होने के कर स्वीकृति नहीं मिल रही थी इस पुल बने से 12,13 गांव के 10000 लोगो से अधिक को फायदा होगा और पुल बने से गांव का काफी विकास होगा।

साथ ही ग्राम पंचायत चमई के सरपंच व बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता महेतु सोरी ने बताया कि इस पुलिया के लिए पहले की सरकार को भी कई बार आवेदन दिए हैं लेकिन काम नहीं हो पाया लेकिन वर्तमान विधायक चंदन कश्यप को आवेदन दिए तो तत्काल पुलिया बनाना का आश्वासन दिया और अपना वादा पूरा किया इसलिए पूरे क्षेत्र भर के लोग विधायक का आभारी रहेंगे इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखराम पोयाम,विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, जिला सदस्य नेताम, देवसिंह बघेल, विजय, सालिक, सरपंच व ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे




अन्य सम्बंधित खबरें