news-details

बसना : बिना किसी को सूचना दिए कार्यालय में अनुपस्थित रही नायब तहसीलदार, लोग घंटो कर रहे थे इंतज़ार...

हेमंत वैष्णव.  बसना तहसील में आज अनुशासनहीनता का उदाहरण देखने को मिला. बसना तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार श्रध्दा सिंह आज बिना किसी को सूचना दिए ही कार्यालय में अनुपस्थित रही. जिसके कारण कई किलोमीटर की दूरी तय करके आये लोगों को अपने काम के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा और घंटों इंतज़ार करने के बाद उन्हें नायब तहसीलदार के छुट्टी में होने की जानकारी मिली.

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार श्रध्दा सिंह कई बार समय पर कार्यालय नहीं पहुँचती है. कार्यालय पहुँचते हुए उन्हें 11 बज जाते हैं.

आपको बता दें कि इस वर्ष 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार के साथ शनिवार को भी शासकीय कार्यालय में छुट्टी देने की घोषणा की थी. जिसके बाद 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ शासन,  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया. समस्त कार्यालयों एवं मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित की गई.

इस अधिसूचना के बाद कुछ दिनों तक समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई. लेकिन ऐसी कार्यवाही रोज-रोज हो ऐसा संभव नहीं है. अब आलम ऐसा हैं कि 10 बजे के समय होने के बाद भी कई अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँचते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता हैं.

ऐसे ही आज  एक बार फिर बसना तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार श्रध्दा सिंह जब 11 बजे तक कार्यालय नहीं पहुँची तो करनापाली से जागेश्वर पटेल नामक व्यक्ति ने कार्यालय में बैठे कर्मचारी को नायब तहसीलदार के बारे में पूछा तो उन्होंने 11 बजे तक उपस्थित नही होने की जानकारी दी.

इसके बाद जागेश्वर पटेल ने कुछ रिपोर्टर और मीडिया वालों की इसकी जानकारी दी जिसके बाद नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह के मोबाइल नम्बर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन नायब तहसीलदार ने फोन का जवाब नही दिया.

लगभग आधे घण्ठे बाद 11:30 बजे दोबारा फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर नायब तहसीलदार ने अपने दौरे में होने की बात बताई. और कुछ कार्य है तो घर मे आकर मिलने की बात कही और कहा कि कल शाम तक वापसी होगी तो परसों कार्यालय आउंगी.

वहीँ जब नायब तहसीलदार से दोबारा पूछा गया कि जब आप दौरा में है तो आज नही आ पाएंगी क्या कार्यालय ? तो नायब तहसीलदार घर मे मिलने की बात करती रही. लेकिन 2 दिन का नही आने कारण पूछने पर अवकाश लेने की बात कही.

इस घटना के बाद जब मीडिया वाले दोबारा नायब तहसीलदार के कार्यालय में जाकर कर्मचारी को छुट्टी के बारे मे पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी नायब तहसीलदार का फोन आया था, जिन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही.

वहीं इस मामले में बसना तहसीलदार राम प्रसाद बघेल भी अंजान थे. जब तहसीलदार राम प्रसाद बघेल को नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह के दौरा या छुट्टी के बारे में पूछने पर मुझे जानकारी नहीं है कहा गया. और इसकी जानकारी लेने की बात कही.

वहीं इस मामले में एसडीएम नम्रता जैन को लगभग 10 बार मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने फोन का जवाब देना जरुरी नहीं समझा.

आपको बता दें कि तहसील कार्यालय बसना में लगा सीसीटीवी भी काम नहीं करता है. जो अनेक प्रकार के संदेहों को जन्म देता है.


अन्य सम्बंधित खबरें