news-details

सांकरा : 20 लीटर महुआ शराब ले जाते दो व्यक्ति गिरफ्तार.

सांकरा पुलिस को 09 मई 2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति सिल्वर रंग के स्प्लेण्डर के मोटर सायकल से ग्राम बिजेमाल की ओर से अवैध शराब बिक्री करने वास्ते शराब परिवहन कर रहे है पुलिस स्टाफ ग्राम बिजेमाल चौक में नाका बन्दी किये कुछ समय पश्चात एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति आते हुऐ दिखाई दिये जिनको हाथ से ईशारा कर रोकने का संकेत दिये जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडे जिनका नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम रूपानंद रात्रे पिता पदुम लाल रात्रे उम्र 25 वर्ष एवं मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम जयपाल पोर्ते पिता संतुराम पोर्ते उम्र 40 वर्ष दोनों साकिनान ग्राम बिजेमाल थाना सांकरा का होना बताये. आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से 01. एक प्लास्टिक बोरी के अंदर दो सफेद रंग की 10,10 लीटर वाली जरीकन में भरा कुल 20 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 4000 रूपये 02. परिवहन में प्रयुक्त सिल्वर रंग हिरो होण्डा स्प्लेण्डर मो0सा0 क्रमांक CG06 6641 किमती 15,000 रूपये जुमला कीमती 19000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी रूपानंद रात्रे एवं जयपाल पोर्ते का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में किया गया.

इसी तरह सांकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नारायणपुर आम रोड पर अपने ठेला में जेम्स दास लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है पुलिस स्टाफ तथा गवाहों के साथ घटना स्थल पर जाकर शराब रेड कार्यवाही किये पीने वाले पुलिस को देख भाग गये शराब पिलाने वाला जेम्स दास पकडा गया. जिसके कब्जे से 04 नग खाली शीशी जिसमें देशी शराब की गंध आ रही है, 03 नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जिसमें देशी शराब की गंध आ रही थी, 03 नग पानी पाऊच खाली को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।






अन्य सम्बंधित खबरें